Friday

अगर कोई आपका दिल दुखाये तो... ??

क्या इस तरह से भी लोग किसी को भुला देते है ?

जाने किस बात की वो सजा देते हैं,

मेरी हंसती आँखों को रुला देते हैं,
मुद्दत से खबर नहीं आई तेरी,
क्या इस तरह से भी लोग किसी को भुला देते है?

सोचा याद न कर के तडपाये उनको

किसी और का नाम लेकर जलाये उनको
पर कोई चोट लगे उनको तो दर्द हमे होगा
अब भला किस तरह सताए उनको.

उदास नजरो में ख़वाब मिलेंगे कही कांटे तो कही गुलाब मिलेंगे

मेरे दिल की किताबो को अपनी निगाहों से पद कर देखेये
कही आप की यादे तो कही आप मिलेंगे.

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,

इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे, 
की जब भी याद करोगे मुझे,
हस्ती आँखों से भी आंसू निकल आएंगे.

सोच कर उस के बारे में मुस्कराते है हम,

खुद को की कहानी उसकी सुनते है हम,
जब भी याद करते है उसको,
सारी दुनिया को उस वक्त भूल जाते है.

न करता शिकायत ज़माने से कोई,

अगर मान जाता मानाने से कोई,
किसी को क्यों याद करता कोई,
अगर भूल जाता भुलाने से कोई.

सोचा न था की कभी अपनी दोस्ती होगी

दिल जिसके लिए रो सके वैसी उल्फत होगी
अब जन्नत की गलियों को क्या देखे
जहा आप हो वही से जन्नत शुरू होगी..

दिल लगाने वाले लाखो मिलेंगे,

प्यार करने वाले हजारो मिलेंगे
मिलने वाले हर रोज मीलेगे पर
याद करने वाले हम जैसे कही नही मिलेंगे.

रिश्ते कांच के बने होते है जो टूटने पर चुभते है हथेली पर,

संभल के रखना इन्हें यह टूटने में पल और जुड़ने में बरसो लेते हैं..

दिल ने कहा आँख से देखा करो काम.

क्योंकि देखते हो तुम और तपदते है हम.
आँख ने कहा दिल से सोचा करो कम
क्योंकि सोचते हो तुम और रोते है हम...

करीब कोई ग़म आपके आये न.

वक्ह्त आपको कभी रुलाये न.
भरा रहे खुशियों से दामन आपका,
खुदा ये मेरी आरजू ठुकराए न.

खुले जो लैब तो दुआ दे तुमको,

हर रोज़ नयी ज़िन्दगी खुदा दे तुमको,
अगर 1 ख़ुशी की आरजू करो तुम,
खुदा खुशिओं का दरिया दे तुमको.

आपकी ''याद'' भी ''कमाल' करती है, 

कैसे - कैसे हम से ''सवाल'' करती है, 
एक पल भी तन्हा नहीं छोडती मुझे, 
आपकी याद भी मेरा कितना ख्याल रखती है.

जिंदगी 1 पल है, जिसमे न आज है न कल है, 

जी लो इसको इस तरह, की जो भी आपसे मिले, 
वो यही कहे, बस आपसे मिलना उसकी जिंदगी का सबसे हसीं पल है.

------


अगर कोई आपका दिल दुखाये तो उसका बुरा नहीं मानना,क्यों की ये कुदरत का नियम हे,

जिस पेड़ पर सबसे ज्यादा मीठे फल होते हे,
उसी को सबसे ज्यादा पत्थर लगते हे.


No comments: