Friday

देश का मजाक बना रखा है....


जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान...

बहुत दिनो से कोई लाफ्टर शो नही देखा......
तो हमने सोचा चलो जयपुर चलते है...
सुना है देशभर के नामचीन मसखरे आये हुयें है किसी चिंतन शिविर में भाग लेने....

---------

एक जेल में 350 चोरो की सुरक्षा के लिए मुश्किल से 50 पुलिसवाले होते है..
लेकिन
जयपुर में 350 महाचोरो की सुरक्षा के लिए 5000 पुलिसवाले है..
ये विडंबना नहीं तो क्या है ?

--------

हमारे भारत वर्ष में व्यक्ति की नही...
बल्कि उसके गुणो की पूजा की जाती रही है....
तो फिर
इस नकली गाँधी अमूल बेबी, बड़ेरा आदि को किस आधार पर इतनी एहमियत दी जा रही है....

जो आदमी अपने दम पे चपराशी ना बन सके....
उसको यहाँ देश का प्रधानमंत्री बनाने का षड्यंत्र चल रहा है....

गद्दारी की भी एक हद होती है....
देश का मजाक बना रखा है....
ओंदू-भोंदू को देश का मुखिया बना दो.....
शर्म नाम की चीज नही है कुछ बे-शर्म लोगो में.....????

---------

कांग्रेस का चिंतन शिविर में आज षड़यंत्र रचा जा रहा है भारत के खिलाफ...
और
मीडिया वालो के मुह से लार टपक रही है....
खूब मोटा माल मिलने वाला है सभी मीडिया वालो को....

---------

मनमोहन का कहना है मै सबसे ज्यादा सोसियल मिडिया और (आर.टी.आई.) से दुखी हूँ...
इस दो चीजों की वजह से मेरा शिर दर्द बढ़ गया है...
क्यूँ न हो मनमोहन...
इस दोनों की वजह से ही तो तुम्हारी और तुम्हारे कोंग्रेस की करतूत उजागर होती है...
बाकि देश की मिडिया को तो तुमने कालेधन के जोर से रखैल बना रखा है....

--------

सोनिया गांधी ने कहा है कि कांग्रेस के पारं‍परिक वोट बैंक में सेंध लग गई है...
लगता हे ज़रूर...
सोया हुआ भारत जागने लगा है...

--------

सोनिया गांधी: अब तक हमारा काम अच्छा रहा....
भाई लोग उनको ये भी बतादो कि...
बुरे कामों की संख्या ज्यादा है....

---------

राहुल गांधी:
तेल की कीमत बढने से महंगाई बढ़ेगी...
महंगाई बढ़ने से आम आदमी का तेल निकलेगा...
और
आम आदमी जब तेल देने लगेगा...
तो महंगाई खुद ब खुद कम हो जाएगी...

कांग्रेसी नारा लगा रहे हैं कि...
देश का युवा कैसा हो...
राहुल गांधी जैसा हो...

---------

कांगेस का चिन्तन शिविर चिंतन की 10 खास चिंता:
1. राहुल कब अपने पैरो पर खडॆ होंगे ?
2. राहुल कब बडी जिम्मेदारी लेंगे ?
3. राहुल की शादी कब होगी ?
4. राहुल अगला चुनाव कहाँ का हारायेंगे ?
5. राहुल की मम्मी की बिमारी कब ठीक होगी ?
6. राहुल के जीजा जी को अब कहाँ की जमीन देंगे ?
7. राहुल मम्मी का आंचल कब छोडेगे ?
8. राहुल के गुरु कब बोलना छोडेंगे ?
9. राहुल बिना देखे कब तक भाषण पडॆंगे ?
10. राहुल एक समस्या या समाधान ?
मतलब . खर्चा करोडो का और परिणाम " 0 

---------

बेशर्म कांग्रेस सरकार की नीतिया.....
1. खेल
2. लूट
3. रेप
4. रेल
5. तेल

कांग्रेस सरकार इन्ही के बल पर शासन कर रही हैं....
ये ही पांच तत्व सरकार की मूल आत्मा हैं....
ये बेशर्म जिसे मुक्त करना चाहिए उसे जकड के रखा हैं...
बदले में तेल को मुक्त कर दिया हैं.....

अगर मुक्त करना हैं तो इन्हें मुक्त करो...
1. सीबीआई
2. कोर्ट
3. मीडिया
4. सेना
5. भारतीयों को

और

जकड़ना हैं तो...
आतंकवादियो के लिए कड़े कानून (पोटा ) जैसे लाओ....

-----------

पुलिस और क़ानून....
इमानदारी से अपना काम करे तो...
एक "चौटाला" तो इस "तिहाड़" जेल में होता ही होता....
बल्कि....
कांग्रेस भाई लोगो का "चिंतन शिविर" भी "तिहाड़" में "आयोजित" हो रहा होता...

---------

प्रकृति हमेशा न्याय करती है....
चिंतन शिविर के पहले आँधी ओर ओले...
भारतीयों...
कुदरत ने न्याय का संकेत कर दिया है...
तुम भी साथ दो और उखाड़ फेंको कांग्रेस के कुशासन को... !!

-------

कांग्रेस के चिंतन शिविर मे आम जनता को लूटने के लिए ओर भी नये प्लान बने होगे 
जो थोड़ा कुछ बचा हे उसे केसे लूटा जाए..
अभी तक जनता थोड़ी मानव दिखती हे उसे केसे आदि-मानव बना दिया जाय...
ये हमारी आवाज बनकर हर देशवासी के कानों तक पहुँच सके...
तुम भी साथ दो और उखाड़ फेंको कांग्रेस के कुशासन को....

-------

हमारे देश की तमाम पार्टिया के नेता...
करोड़पति, अरबपति और खरबपति है...
क्या देश की जनता है ???
जरा सोचिए !!!!

जागो जागो भारतीयों... 
सेकुलर नहीं भारतीय बनो...
कांग्रेस के कुशासन का अंत करो.... !!!!

शुभ समाचार.....
देश का नेता केसा हो... नरेंद्र मोदीजी जेसा हो....




No comments: